RCB vs KKR: Eoin Morgan की कप्तानी में RCB से पिछले हार का बदला लेना चाहेगी KKR| वनइंडिया हिंदी

2020-10-21 186

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore battle is going to be a star-studded action as both the teams have played nine matches each in this season. While Virat Kohli’s men, occupying the third spot in the points table have registered six wins, Eoin Morgan-led KKR have secured five wins and are currently on the fourth spot in the standings.

आईपीएल में बुधवार को 39वां मुकाबला विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और ऑयन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. केकेआर के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने कुछ समय पहले कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था क्योंकि वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान नहीं दे पर रहे हैं. फैंस शुरुआत से ही इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान ऑयन मोर्गन को कप्तानी देने की मांग कर रहे थे.

#IPL2020 #RCBvsKKR #EoinMorgan